उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव बने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल

बड़ी खबर
लखनऊ ,31 जुलाई । उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव बने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल ……मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में हैं शामिल* 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं । शशि प्रकाश गोयल और जनवरी 2027 में होंगे रिटायर ।वर्तमान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल पूरा होने के बाद शशि प्रकाश गोयल को सौंपा गया है ।
*बताते चलें कि प्रदेश के मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार दिलाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने की थी पहल , लेकिन उसके बावजूद मनोज कुमार सिंह को नहीं मिला सेवा विस्तार* …..*जबकि इससे पहले भी कई मुख्य सचिव को मिल चुका है सेवा विस्तार* ……
*मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार न मिलना केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच समन्वय के अच्छे संकेत नहीं माने जा रहे हैं*….. *हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी माने जाने वाले अधिकारी को न मिला हो सेवा विस्तार* …..
*गौरतलब है कि इससे पहले यूपी के कार्यवाहक डीजीपी रहे प्रशान्त कुमार को भी नहीं मिला था सेवा विस्तार , जबकि उस वक्त चर्चा जोरों पर थी कि मुख्यमंत्री का करीबी होने के नाते प्रशांत कुमार को 3 महीने के सेवा विस्तार का मिल सकता है लाभ* …..*लखनऊ के रहने वाले शशि प्रकाश गोयल का जन्म 1967 में हुआ था …..उन्होंने बीएससी (ऑनर्स), एमसीए, ईएमआईबी (आईआईएफटी) किया है*……
*वरिष्ठ आईएएस शशि प्रकाश गोयल मौजूदा समय में अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, नागरिक उड्डयन, संपदा एवं प्रोटोकॉल विभाग और अपर स्थानिक आयुक्त, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पद पर हैं तैनात* ….. *शशि प्रकाश गोयल ने अपने करियर की शुरुआत इटावा में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में की थी…. इसके बाद अलीगढ़, बहराइच, मेरठ में सीडीओ और मथुरा, इटावा, प्रयागराज, देवरिया में जिलाधिकारी भी रह चुके हैं*….
*एस पी गोयल सपा सरकार में प्लानिंग विभाग के सचिव और कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के प्रमुख सचिव रह चुके हैं….. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मानव संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं ….. साल 2017 में योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री बने और तब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अधिकारी बने हुए हैं*……
  • Related Posts

    बड़ी खबर:सनबीम स्कूल, आज़मगढ़ को Cfore School Rankings 2025 में मिला Best Co-ed School Award

    रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी आज़मगढ़, 13 सितम्बर 2025:सनबीम स्कूल, आज़मगढ़ ने एक बार फिर गर्व का क्षण रचते हुए प्रतिष्ठित Cfore School Rankings 2025 – Excellence Ceremony (ब्रेनफीड द्वारा संचालित) में Best…

    Read more

    बड़े ही धूमधाम से मनाया गया S.N.R.D.पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस

    *शिक्षक द्वारा दिया गया ज्ञान ही समाज का सुधारक हैं* आज सिधारी स्थित S.N.R.D.पब्लिक स्कूल में *शिक्षक दिवस* बड़े ही धूमधाम से मनाया, आजमगढ़ 5 सितंबर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक …

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *