‘चाचा’ ने ऐसी रची खूनी साजिश कि बहन की आंखों के सामने भाई की पीट-पीटकर कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में प्रेम विवाह से नाराज़चाचा’ ने ऐसी रची खूनी साजिश कि बहन की आंखों के सामने भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी
आजमगढ़ के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने आज बताया कि जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के हरैया गांव में 21 जुलाई सोमवार की रात को प्रेम विवाह से नाराज़ दबंगों ने महिला और उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया। बहन की इज्जत और जान बचाने पहुंचे भाई को लोहे की रॉड से पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि महिला और उसका पति गंभीर रूप से घायल हैं।
इस घटना को लेकर पीड़िता मंजू देवी ने प्राथमिक की दर्ज कर दी है जिसमें बताया कि उसने 2011 में गांव के ही संदीप से प्रेम विवाह किया था। तभी से शैलेश नामक व्यक्ति, जो खुद को उनका चाचा कहता है, इस रिश्ते से चिढ़ा हुआ था। आए दिन गाली-गलौज, धमकी और मारपीट करता था।

20 जुलाई को शैलेश और उसके परिजनों ने मंजू के भाई अजय की पत्नी, बच्चों, सास और जेठ के साथ मारपीट की। जब मंजू परिवार सहित थाने पहुंची तो पुलिस से भी न्याय नहीं मिला। मंजू ने पुलिस पर आरोप लगाया कि दरोगा ने उन्हें फटकार कर भगा दिया । उनकी एक नहीं सुनी गई। यही नहीं उल्टे अजय को शांतिभंग में चालान कर दिया।
21 जुलाई की शाम अजय जमानत पर रिहा हुआ और घर लौटा। आधे घंटे बाद मंजू और उसका पति संदीप सब्जी लेने निकले। जब लौटे तो देखा कि शैलेश, करण और देवाशीष गालियां देते हुए दरवाजे तक पहुंच गए थे। विरोध करने पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
जब अजय बहन को बचाने दौड़ा, तो शैलेश ने रॉड से उसके सिर पर वार किया। सिर फट गया और वह वहीं गिर पड़ा। चीख-पुकार मची तो गांव वाले दौड़े, लेकिन तब तक अजय दम तोड़ चुका था। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी की दर्ज कर दी गई है और तीन लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है । पुलिस टीम गठित कर दी गई है, बाकी लोगों की भी तलाश जारी है ।

  • Related Posts

    बड़ी खबर:सनबीम स्कूल, आज़मगढ़ को Cfore School Rankings 2025 में मिला Best Co-ed School Award

    रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी आज़मगढ़, 13 सितम्बर 2025:सनबीम स्कूल, आज़मगढ़ ने एक बार फिर गर्व का क्षण रचते हुए प्रतिष्ठित Cfore School Rankings 2025 – Excellence Ceremony (ब्रेनफीड द्वारा संचालित) में Best…

    Read more

    बड़े ही धूमधाम से मनाया गया S.N.R.D.पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस

    *शिक्षक द्वारा दिया गया ज्ञान ही समाज का सुधारक हैं* आज सिधारी स्थित S.N.R.D.पब्लिक स्कूल में *शिक्षक दिवस* बड़े ही धूमधाम से मनाया, आजमगढ़ 5 सितंबर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक …

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *