आजमगढ़ में तरवां के चौरी बेलहा पीजी कॉलेज में मनाई जाएगी स्वर्गीय अमर सिंह की पांचवी पुण्यतिथि-प्रभाकर सिं
Your message has been sent

आजमगढ़ 31 जुलाई । देश की सियासत में अपनी अमित छाप छोड़ने वाले अमर सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि कल उनके पैत्रिक क्षेत्र तरवां के चौरी बेलहा पीजी कॉलेज की सभागार में मनाई जाएगी । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद हरबंस सिंह होंगे । इसके अलावा देश प्रदेश के कोने-कोने से तमाम लोग इसमें शिरकत कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।
इस आशय की जानकारी देते हुए चौरी बेलहा पीजी कॉलेज तरवा के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने कहा कि स्वर्गीय अमर सिंह इस दुनिया में नहीं है लेकिन सियासत, औद्योगिक क्षेत्रों और फिल्म इंडस्ट्री में उनके द्वारा किए गए कार्य की चर्चा आज भी होती है । पूरे देश में सियासी क्षेत्र में अमर सिंह की एक अलग पहचान है । पिछले 4 वर्षों से चौरी बेलहा पीजी कॉलेज अनवरत उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है ।उन्होंने उनके चाहने वालों से अपील की है कि वे लोग तरवा पहुंचकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुण्य के भागी बने ।






