पांचवीं पुण्यतिथि पर वक्ताओं ने बताया अमर सिंह को सियासत का चाणक्य


रिपोर्ट धर्मेंद्र श्रीवास्तव के साथ ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी

आजमगढ़ 1 अगस्त । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के जाने-माने नेता,भारतीय राजनीति के चाणक्य पूर्व सांसद राज्यसभा स्वर्गीय ठाकुर अमर सिंह की पांचवी पुण्यतिथि उनके पैतृक स्थान आजमगढ़ जिले के तरवां के चौरी बेलहा महाविद्यालय तरवां के सभागार में बड़े ही श्रद्धा पूर्वक मनाई गई ।
श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरबंस सिंह अमर सिंह के चित्र पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि अमर सिंह भारतीय राजनीति के पुरोधा थे । उनकी ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने देश और प्रदेश की कई सरकारें बनाये और बिगाड़े । कुंवर हरिबंस सिंह ने आज़मगढ़ में स्वर्गीय अमर सिंह की मूर्ति लगाये जाने के लिए 5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की ।

इस मौके पर श्रद्धांजलि समारोह के अध्यक्षता करते हुए गाजीपुर जिले के पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने कहा कि थी सियासत ही नहीं सभी क्षेत्रों में अमर सिंह का व्यक्तित्व बहुत बड़ा था । स्वर्गीय अमर सिंह के साथ एक संस्मरण का जिक्र करते हुए कहा कि वह सियासत में हमेशा इमानदारी से काम करने की नसीहत देते थे ।

बतौर विशिष्ट अतिथि अमर सिंह के काफी निकट रहे बार काउंसिल ऑफ सुप्रीम कोर्ट के उपाध्यक्ष रहे प्रदीप राय ने कहा कि अमर सिंह के अंदर सभी गुण थे । ऐसी प्रतिभा किसी में देखने को नहीं मिलती । चाहे सियासत का क्षेत्र रहा हो या व्यापार का फिल्म इंडस्ट्री रही हो या सामाजिकता सब में नंबर वन थे । अमिताभ बच्चन जैसा सुपरस्टार घर पहुंचने पर उनकी आरती उतारते थे । अमर सिंह दोस्तों के लिए दोस्त थे और जिन्हें पसंद नहीं करते थे उन्हें अपने पास नहीं आने देते थे ।
कार्यक्रम के आयोजक चौरी बेलहा पीजी कालेज के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने स्वर्गीय अमर सिंह को साहस, संकल्प और संघर्षों का प्रतीक बताया ,और कहा की स्वर्गीय ठाकुर अमर सिंह देश की एक ऐसी शख्सियत थी जिन्होंने अपने दम पर कई मौके पर देश की सियासत में अपनी अहम भूमिका निभाई । उन्होंने कहा कि वह खुद अमर सिंह के इतने करीब रहे हैं कि उनकी हर ताकत को बहुत करीब से देखा । देश की सियासत में सभी राजनीतिक दल उनका आदर सम्मान करते थे । प्रभाकर सिंह ने श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कि उन्होंने अपने जीवन में उन्हीं को अपना नेता और अभिभावक माना था ।आज वह इस दुनिया में नहीं है ,उन्हें इस बात का बहुत दुख है की उन्होंने अल्पायु ने अपनी शरीर छोड़ दिया । उन्होंने कहा अभी उनकी इस देश को बहुत जरूरत थी ।

          इन लोगों के अलावा इस श्रद्धांजलि सभा के मौके पर प्रदेश के कोने-कोने से उनके चाहने वालों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने कहा की अमर सिंह का व्यक्तित्व बहुत ही विशाल था । जहां वह राजनीति के कुशल नायक थे,वही उद्योग जगत में उनकी एक साख थी । चाहे सियासत का क्षेत्र रहा हो या फिर व्यापार का सभी क्षेत्रों में उन्होंने अपने कार्यों से इतिहास बनाया। वक्ताओं ने कहा भारतीय राजनीति का जब भी इतिहास लिखा जाएगा तो किसी न किसी पन्ने में स्व0 अमर सिंह का भी नाम अंकित होगा । अमर सिंह किसी भी राजनीतिक सीमा में बंधने वाले नही थे । उनकी सभी राजनीतिक दलों में लोकप्रियता थी।उन्होंने हमेशा अन्याय के विरुद्ध संघर्ष किया ।

अंत मे वक्ताओं ने श्रद्धांजलि समारोह के माध्यम से उपस्थित युवाओं से कहा कि आने वाली पीढ़ियां उनसे सीख लें और किए गए अच्छे कार्यों को लेकर उनके पद चिन्हों पर चलें।
संबोधित करने वाले वक्ताओं में प्रमुख रूप से भाजपा नेता रामाधीन सिंह पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह, समाजसेवी प्रवीण सिंह,अखिलेश सिंह,जिलाध्यक्ष कांग्रेस प्रवीण सिंह,खेल समिति के अध्यक्ष रामानंद राजभर सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमन सिंह ने किया ।
इस मौके अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अजय सिंह, राघवेंद्र सिंह राजू ,अनिल कुमार सिंह, विनोद सिंह, विक्रम बहादुर सिंह, अखिलेश सिंह, भूपेंद्र सिंह मिथिलेश सिंह ,राकेश सिंह, संजय सिन्हा ,भाजपा नेता सच्चिदानंद सिंह, जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव, रविन्द्र सिंह रामबचन सिंह,वीरभद्र प्रताप सिंह, अजय सिंह गुड्डू धर्मेंद्र श्रीवास्तव ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी अनुराग यादव शाहिद तमाम लोग उपस्थित थे

  • Related Posts

    बड़ी खबर:सनबीम स्कूल, आज़मगढ़ को Cfore School Rankings 2025 में मिला Best Co-ed School Award

    रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी आज़मगढ़, 13 सितम्बर 2025:सनबीम स्कूल, आज़मगढ़ ने एक बार फिर गर्व का क्षण रचते हुए प्रतिष्ठित Cfore School Rankings 2025 – Excellence Ceremony (ब्रेनफीड द्वारा संचालित) में Best…

    Read more

    बड़े ही धूमधाम से मनाया गया S.N.R.D.पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस

    *शिक्षक द्वारा दिया गया ज्ञान ही समाज का सुधारक हैं* आज सिधारी स्थित S.N.R.D.पब्लिक स्कूल में *शिक्षक दिवस* बड़े ही धूमधाम से मनाया, आजमगढ़ 5 सितंबर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक …

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *