बड़ी खबर: 3 जुलाई को आजमगढ़ आएंगे अखिलेश अपने नए आशियाने से पूर्वांचल में पार्टी की जड़ों को करेंगे मजबूत

आजमगढ़ 2 जुलाई । सपा की सियासी सरजमी आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी एक बड़ा संदेश देने जा रही है । सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का अब इटावा जनपद के सैफई के अलावा एक और स्थाई नया ठिकाना आजमगढ़ में भी होगा । हालांकि सपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का अभी यह नया ठिकाना निर्माणाधीन है । माना जा रहा है कि सपा सुप्रीमो इसी नए अस्थाई आशियाने से 2027 का लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरे पूर्वांचल की राजनीतिक दिशा व दशा तय करेंगे ।
आपको बता दें कि मौजूदा समय में आजमगढ़ जिले की दसों विधानसभा तथा जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है । समाजवादी पार्टी पूरे जनपद में अपने इसी सियासी दबदबे की बदौलत पूरे पूर्वांचल की जमीन को और मजबूत करने में लगी है । आजमगढ़ जिले के आजमगढ़ फैजाबाद राजमार्ग पर अनवरगंज बाजार में 68 विस्वा जमीन पर अनेक सियासी योजनाओं को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का 3 जुलाई को होने वाला आगमन इसी का संकेत माना जा रहा है ।
भले ही इस 68 विस्वा की जमीन पर अभी उनका स्थाई आवास नहीं बना है लेकिन निर्माणाधीन आवास और उसके बगल में होने वाली सभास्थल को लेकर 3 जुलाई के आगमन पर उनके इस नए आशियाना और परिसर को समाजवादी पार्टी के पोस्टर और बैनर से सजाया जा रहा है
उनके आगमन की तैयारी के लिए समाजवादी पार्टी के 10 विधायक और दो सांसद विधान परिषद सदस्य तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जिले के तमाम वरिष्ठ नेता एड़ी से चोटी का जोर लगाए हुए हैं । लंबे समय से पार्टी के रणनीतिकारों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विधान परिषद सदस्य बलराम यादव ने अपने सभी नेताओं के साथ आज सभा स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि कल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्माणधीन आवास और कार्यालय का भव्य उद्घाटन होगा और यहां के नेताओं द्वारा उनका ऐतिहासिक स्वागत भी होगा । उनके निर्माणाधीन आवास का गृह प्रवेश भी पूरे विधि विधान से किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस परिसर के जरिए कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण भी होगा । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता योगी और मोदी की नीतियों से ऊब चुकी है । अब वह बदलाव चाहती है । उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार को लुटेरा बताया ।

इस मौके पर पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि आम जनता भाजपा सरकार से परेशान है । अब जनता इनकी बहकावे में नहीं आने वाली है ।उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2027 में सपा की सरकार बनने का दावा किया
विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि आजमगढ़ ही नहीं पूरे पूर्वांचल में सपा पहले भी मजबूत रही है और अभी भी मजबूत है और आगे भी मजबूत रहेगी
इस मौके पर आजमगढ़ लोकसभा के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरीके से यहां तैयारी हो रही है कल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत ऐतिहासिक होगा
पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए पूरे जनपद से लोग आ रहे हैं उनके निर्माण अधीन आवास का उद्घाटन ऐतिहासिक होगा मौजूदा सरकार से जनता की नाराजगी है 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी सुनिए उन्होंने क्या कहा
सपा के जिला मीडिया प्रभारी विवेक सिंह ने कहा कि यह पूरा परिसर 68 विस्वा में बनाया गया है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्माणधीन आवास है तथा प्रशिक्षण स्थल के लिए कल उनके आगमन पर शिलान्यास होगा । और यहीं से समाजवादी पार्टी पूर्वांचल में राजनीति की दिशा और दशा तय करेगी

  • Related Posts

    बड़ी खबर:सनबीम स्कूल, आज़मगढ़ को Cfore School Rankings 2025 में मिला Best Co-ed School Award

    रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी आज़मगढ़, 13 सितम्बर 2025:सनबीम स्कूल, आज़मगढ़ ने एक बार फिर गर्व का क्षण रचते हुए प्रतिष्ठित Cfore School Rankings 2025 – Excellence Ceremony (ब्रेनफीड द्वारा संचालित) में Best…

    Read more

    बड़े ही धूमधाम से मनाया गया S.N.R.D.पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस

    *शिक्षक द्वारा दिया गया ज्ञान ही समाज का सुधारक हैं* आज सिधारी स्थित S.N.R.D.पब्लिक स्कूल में *शिक्षक दिवस* बड़े ही धूमधाम से मनाया, आजमगढ़ 5 सितंबर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक …

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *