आजमगढ़ में पहुंचे हॉकी ओलंपिक खिलाड़ी ललित उपाध्याय,तरवां में एकेडमी के बच्चों से कही ये बड़ी बात

रिपोर्ट धर्मेंद्र श्रीवास्तव के साथ ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी

आजमगढ़ 7 जुलाई । दो बार हॉकी खेल के ओलंपिक पदक विजेता रहे ललित उपाध्याय ने कहा कि संसाधन भले सीमित हो,लेकिन सपने असीमित होने चाहिए । लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ी के पास भूख होनी चाहिए । इन प्रयासों से वह अपना मुकाम हासिल कर लेगा । ललित उपाध्याय आज आजमगढ़ जिले की चौरी बेलहा पीजी कालेज तरवां में चंद्रदीप सिंह हॉकी एकेडमी के खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे । अचानक तरवां चौरी बेलहा पी जी कालेज में एकेडमी के बच्चों से मिलने पहुंचे गोल करने की अद्भुत क्षमता वाले एक स्वाभाविक प्लेमेकर, ललित उपाध्याय ने कहा कि इन खिलाड़ियों और एकेडमी को संचालित करने वाले प्रबंधक प्रभाकर सिंह से मिलकर बहुत खुश हूं । उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह बच्चे अगर पूरे जज्बे के साथ इस खेल को खेलते रहे तो यह भी एक दिन नेशनल इंटरनेशनल और ओलंपिक खेल में शिरकत करेंगे ।
एक सवाल के जबाब में भारत के लिए 183 मैच और 67 गोल करने वाले ललित उपाध्याय ने कहा कि टैलेंट ग्रामीण क्षेत्रों में होता है और अभाव में ही प्रभाव दिखता है । आज एकेडमी को संचालित करने वाले प्रभाकर सिंह और उनकी टीम जिस तरह समर्पण की भावना इन बच्चों को तैयारी करवा रही है अब यह बच्चे स्पोर्ट्स कॉलेज और नेशनल गेम, तक पहुंचने लगे हैं, वह भी समय आएगा ,जब यह बच्चे देश और ओलंपिक में भी शिरकत करेंगे ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज यहां बच्चे घास की मैदान पर हॉकी का खेल खेल रहे हैं लेकिन यही बच्चे जब नेशनल गेम खेलने जाने लगेंगे तो यहां भी यहां का मैदान स्टोटर्फ से सुसज्जित हो जाएगा । ग्रामीण प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा के बल पर अपना रास्ता तय कर लेती है ।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना खेलो इंडिया का प्रभाव खेल के प्रत्येक क्षेत्र में बहुत तेजी से बढ़ रहा है । इस माध्यम से छिपी प्रतिभाएं भी अपना मुकाम हासिल कर रही हैं । उन्होंने खिलाड़ियों को मुकाम पाने के लिए तीन बिंदुओं पर ध्यान देने के लिए कहा, पहले अनुशासन से कभी समझौता मत करिए और पढ़ाई पर भी जोर दीजिए, आपके पास क्या है इस पर ध्यान मत दीजिए आप क्या पा सकते हैं इस पर फोकस करिए और लक्ष्य हासिल करने के लिए आपके अंदर एक भूख होनी चाहिए । हमेशा माता-पिता का आदर करिए ।


इसके पूर्व सबसे पहले ललित उपाध्याय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । प्रबंध समिति व खेल समिति की तरफ से प्रभाकर सिंह, प्राचार्य सतीश चंद्र सिंह, खेल समिति के सचिव रामानंद राजभर, ने ललित उपाध्याय उनके कोच परमानंद मिश्र व फुटबॉल खिलाड़ी बीपी सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।प्रबंध समिति ने सभी को प्रतीक चिन्ह अंग वस्त्रम देकर उनका सम्मान भी किया ।
पूरे आजमगढ़ जनपद में एकमात्र हाँकी एकेडमी के बच्चों को ललित उपाध्यय के गुरु कोच परमानंद मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को कपड़े की एक किट दी ।
चौरी बेलहा पीजी कॉलेज के प्रबंधक व चंद्रदीप सिंह हाँकी एकेडमी के संचालक प्रभाकर सिंह ने ललित उपाध्याय और उनके कोच परमानंद मिश्रा का स्वागत करते हुए कहा कि हॉकी के ओलंपिक खिलाड़ी ललित उपाध्याय के आने से उनके एकेडमी के बच्चों का मनोबल बढ़ा है । श्री उपाध्याय का एकेडमी के बच्चों ने भी जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर विद्यालय की प्रबंध समिति के अलावा सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे

  • Related Posts

    बड़ी खबर:सनबीम स्कूल, आज़मगढ़ को Cfore School Rankings 2025 में मिला Best Co-ed School Award

    रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी आज़मगढ़, 13 सितम्बर 2025:सनबीम स्कूल, आज़मगढ़ ने एक बार फिर गर्व का क्षण रचते हुए प्रतिष्ठित Cfore School Rankings 2025 – Excellence Ceremony (ब्रेनफीड द्वारा संचालित) में Best…

    Read more

    बड़े ही धूमधाम से मनाया गया S.N.R.D.पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस

    *शिक्षक द्वारा दिया गया ज्ञान ही समाज का सुधारक हैं* आज सिधारी स्थित S.N.R.D.पब्लिक स्कूल में *शिक्षक दिवस* बड़े ही धूमधाम से मनाया, आजमगढ़ 5 सितंबर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक …

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *