आजमगढ़ 9 जुलाई । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि हर नागरिक एक पेड़ मां के नाम से लगाए ताकि उत्तर प्रदेश हीट वेव से ग्रीन वेव में बदल जाए ।उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने यूपी के विकास की रफ्तार को काफी गति दी है । यूपी में चल रहा वृक्षारोपण अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प “एक पेड़ मां के नाम” का एक बड़ा हिस्सा है । इस अभियान के तहत आज 37 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आजमगढ़ के सठियांव ब्लॉक के केरमा गांव में एक्सप्रेस वे के किनारे वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत कर उपस्थित जनसभा को संबोधित कर रहे थे ।
सीएम योगी ने उपस्थित जनता से अपील करते हुए कहा की सभी लोग प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य को निभाएं और हर नागरिक अपनी मां के नाम एक पौधा जरूर लगाए । उन्होंने कहा कि पौधारोपण सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है ।
उन्होंने किसानों से अपील किया कि अपने खेतों की मेड़ पर इमारत में प्रयोग होने वाले लकड़ीयों के पौधे लगाए , और 5 वर्ष तक उन्हें संरक्षित कर उससे पैसा भी कमाई यह वृक्ष उसको सिर्फ ऑक्सीजन ही नहीं देगा बल्कि उसे आर्थिक रूप से मजबूत भी करेगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह मेगा वृक्षारोपण अभियान हीटवेव को ग्रीन वेव में बदलने का अभियान है उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे एक कार्यक्रम के रूप में चलाया है
उन्होंने पिछली सरकारों का नाम लिए बगैर कहा कि 2017 में जब उन्होंने प्रदेश सरकार की बागडोर संभाली तो केवल वन विभाग के पास केवल 5 करोड़ नर्सरी थी, महज 8 वर्ष में ही आज उत्तर प्रदेश के पास 52 करोड़ की नर्सरी तैयार है ।
उन्होंने कहा कि जितनी जिम्मेदारी इस पौधे को लगाने की है उतना ही इसको संरक्षित करने की भी है तभी पर्यावरण में हो रहे संतुलन को रोका जा सकता है उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिना भेदभाव के साथ काम किया ।सरकार की सभी योजनाएं हर घर जल, शौचालय, उज्ज्वला योजना, फ्री राशन सहित तमाम योजनाएं सभी वर्ग जाति के लोगों को मिली ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री योजना मुख्यमंत्री आवास योजना और जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत जिन 15 लाख गरीबों का चयन हुआ है, उन परिवारों के घर में एक सैजन का पौधा लगाने का अभियान शुरू हुआ है ।सहजन का मतलब की प्रोटीन और विटामिन से भरपूर या पौधा है। इसकी पत्तियों से बना सांग भी पौष्टिक है। पशुओं के लिए भी काफी फायदेमंद है ।
डबल इंजन सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह सरकार विकास में विश्वास रखती है, विभाजन में नहीं। उन्होंने सपा का नाम लिए बगैर कहा कि यह विभाजन करने वाले वह लोग हैं जिन्होंने विकास तो परिवार का किया लेकिन जाति ,क्षेत्र, और भाषा के नाम पर समाज को बांटने का काम किया है । यह लोग ऐसे थे जो एक-एक नमूने वाले लोगों को पालते थे ।
उन्होंने कहा कि जिस आजमगढ़ के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था आज यूपी का नौजवान देश के किसी भी हिस्से में जाता है तो देखने वाले के चेहरे पर चमक पैदा हो जाती है ।
कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि आप लोगों ने देखा होगा कि बलरामपुर जिले में एक राष्ट्र विरोधी काम करने वाले के खिलाफ सरकार ने किस तरह से कार्यवाही किया । वहां भी एक जल्लाद को गिरफ्तार किया गया है । यह जल्लाद कैसे हिंदू बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करता था ।
उन्होंने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि वह समाज को टूटने नहीं देंगे । राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी तत्वों को चकनाचूर कर देंगे और धरती माता के स्वास्थ्य की रक्षा भी करेंगे । मां की स्मृतियों को जीवंत बनाएंगे । यह मेगा वृक्षारोपण अभियान इसी का परिणाम है ।
यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे और उस पर यह लगाए जाने वाले व्यापक वृक्षारोपण के कार्यक्रम यूपीडा के द्वारा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के माध्यम से किए जाने वाले विकास के कार्यों को एक नई गति देने का कार्यक्रम है । इसमें छायादार, औषधीय फलदार वृक्ष हैं और तमाम प्रकार के ऐसे पेड़ों को लगाया जा रहा है जो इमारती लकड़ियां तैयार हो सके ।
उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि वन विभाग से सभी लोग एक-एक पेड़ ले जाएं और उसको लगे तथा उसकी संरक्षित करें ।
उन्होंने आजमगढ़ की तमसा नदी का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के लोग तमसा नदी के जीरोद्धार का जो बीड़ा उठाया है । यहां की जनप्रतिनिधि बधाई के पात्र हैं तमसा नदी एक पौराणिक नदी है इसका एक पौराणिक महत्व है । आजमगढ़ में 60 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं ।इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक विनीत सिंह रिशु सहित तमाम पूर्व सांसद व विधायक मौजूद थे








