*शिक्षक द्वारा दिया गया ज्ञान ही समाज का सुधारक हैं*
आज सिधारी स्थित S.N.R.D.पब्लिक स्कूल में *शिक्षक दिवस* बड़े ही धूमधाम से मनाया,
- आजमगढ़ 5 सितंबर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश तिवारी जी द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया विद्यालय के निदेशक शिवम तिवारी जी द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के समस्त अध्यापको को तिलक लगा उन पर पुष्प वर्षा की व मुँह मीठा कराया , निदेशक ने बताया भारतीय संस्कृति में गुरु या शिक्षक को ऐसे प्रकाश के स्रोत के रूप में ग्रहण किया गया है जो ज्ञान की दीप से अज्ञान के आवरण को दूर करता है उसे दूर कर जीवन को सही मार्ग पर ले चलता है इसीलिए उसका स्थान सर्वोपरि होता है ,वही प्रधानाचार्य व सभी शिक्षकों ने अपनी अपनी बातों से संबोधित किया ।
विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश तिवारी जी के द्वारा सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं को शिक्षक दिवस पर उपहार देकर के सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य जनार्दन गौतम प्रधानाचार्य संदीप गुप्ता संग विद्यालय के समस्त अध्यापक राकेश यादव,सागर,हर्षदीप,दीपक,श्रवण सिंह, डीपी, विनय गिरी, मुकेश,आकाश,सुनीता,मीना,स्वेता,निशा,नेहा,रिया,रुचि,सविता,समीरा, शिवंशी, आदि लोग उपस्थित रहे ।





